Abua Awas Yojana Kya Hai? कैसे आवेदन करना है? इसके क्या लाभ हैं? क्या पात्रता है? आवेदन हेतु क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे? यह सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। दोस्तों झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई अबुआ आवास योजना प्रदेश के नागरिकों के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा शुरू किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि Abua Awas Yojana Kya Hai, इसका लाभ कैसे लेना है इसके बारे में विस्तार से।
Abua Awas Yojana Kya Hai in Hindi
झारखंड सरकार द्वारा 15 अगस्त 2023 को Abua Awas Yojana की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत गरीब एवं बेघर लोगों को 3 कमरों का पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी लागत कम से कम 2 लाख रुपए होगी। आवास निर्माण के लिए इस योजना के तहत पहली किस्त 23 जनवरी 2024 को जारी किया जा चुका है।
Abua Awas Yojana के लाभार्थियों को पक्का मकान बनाने की पूरी लागत, यानी 2 लाख रुपए का 15% ही प्रदान किया जाता है। गरीब एवं बेघर लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। Abua Awas Yojana 2024 का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं इसकी जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है, अतः आपसे आवेदन है कि इस लेख को ध्यानपूर्वक और पूरा पढ़ें।
अबुआ आवास योजना का संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | Abua Awas Yojana Kya Hai |
योजना का नाम | Abua Awas Yojana |
शुरू की गई | पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के गरीब परिवार |
उद्देश्य | गरीबों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आर्थिक सहायता राशि | 2 लाख रुपए |
लिस्ट देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
अबुआ आवास योजना का बजट
2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लगभग 16 लाख घर उपलब्ध कराए गए और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत 50000 आवास बनाए गए। लेकिन इसके बावजूद राज्य में काफी गरीब एवं पात्र लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला। इसी को ध्यान में रखते हुए अबुआ आवास योजना का शुभारंभ किया गया राज्य सरकार द्वारा किया गया। इस योजना के संचालन हेतु 15 हजार करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। और सरकार का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा सके।
इसे भी पढ़ें:- इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को झारखंड सरकार देती है ₹1200
अबुआ आवास योजना की पहली किस्त भेजी गई
झारखंड के नए मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी के द्वारा 9 फरवरी 2024 को बिश्तपुर, गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान 25 हजार अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से योजना की पहली किस्त की राशि ट्रांसफर की गई। इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को पांच किस्तों में 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।पहले किस्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थियों को 30 हजार रुपए प्रदान की जाती है।
अबुआ आवास योजना में संशोधन
राज्य में पहले से चल रही अन्य आवास योजनाओं के हिसाब से अबुआ आवास योजना (Abua Awas Yojana) में कुछ बदलाव किया गया है जो किस प्रकार से हैं:-
- पहले पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख से 1.30 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाती थी। इस राशि से दो कमरों के साथ एक रसोई का निर्माण करना सुनिश्चित था
- और अबुआ आवास योजना को वर्तमान में संशोधित करके इस योजना के तहत 2 कमरे के जगह 3 कमरों के साथ पक्का रसोई घर बनाया जायेगा। अबुआ आवास का आकर 31 वर्ग मीटर किया गया है।
- पूर्व से चल रही आवास योजना के तहत प्राप्त धनराशि 1.20 लाख से 1.30 लाख रूपये को बढ़ाकर अबुआ आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए दो लाख रुपए किया गया है।
- इसके साथ ही अबुआ आवास योजना के लाभार्थी जो स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए मजदूरी कर रहे हैं उन्हें मनरेगा योजना के तहत अब अधिकतम 95 दिनों की मजदूरी दर (समय-समय पर संशोधित हो सकती है) के हिसाब से समान राशि मिलेगा।
अबुआ आवास योजना का उद्देश्य
दोस्तों आपकी जानकारी को के लिए बता दें कि अबुआ आवास योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पहले से चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बहुत से झारखंड वासियों को प्राप्त नहीं हो सका है। और इसी परेशानी को देखते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने केंद्र सरकार एवं नीति आयोग तक के पास राज्य के गरीब लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ लाने के लिए आग्रह किया।
लेकिन उनके द्वारा किया गया यह आग्रह ठंडे बस्ते में चला गया और इस आगरा का कोई नतीजा केंद्र सरकार की तरफ से नहीं दिखाई दिया। और इसी बेरुखी को देखते हुए हेमंत सोरेन जी ने अपने राज्य के गरीब एवं बेघर लोगों के लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत कर दी। और इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि ऐसे गरीब एवं कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ किसी कारणवश नहीं मिला है उन्हें पक्का मकान देना है।
अबुआ आवास योजना के लाभ
- अबुआ आवास योजना का लाभ झारखंड के स्थाई गरीब एवं बेघर लोगों को दिया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च 2026 तक 8 लाख गरीब परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
- जबकि अब तक लगभग 31 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, और खास बात यह है कि इन आवेदनों में से 29.97 लाख आवेदनों का सत्यापन भी किया जा चुका है।
- Abua Awas Yojana के तहत आवास निर्माण के लिए लाभार्थियों को 2 लाख रुपए की राशि पांच किस्तों में प्रदान जाएगी।
- पीएम आवास योजना की अपेक्षा अबुआ आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए 2 लाख प्रदान की जाती है।
- पहले किस्त में लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए निर्धारित राशि का 15% प्रदान किया जाता है।
- यानि की 2 लाख रुपयों की 15% राशि प्रदान की जाती है।
- पीएम आवास योजना के तहत दो कमरे एवं एक किचन का लाभ दिया जाता था लेकिन अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों के साथ ही एक किचन घर का प्रावधान किया गया है।
अबुआ आवास योजना की विशेषताएं
- अबुआ आवास योजना झारखंड राज्य के गरीब एवं बेघर लोगों के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है।
- इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा की गई है।
- झारखंड सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना का लाभ देने के लिए कुछ पात्रता मापदंड तय किया गया है जो व्यक्ति पात्रताओं को पूरा करेगा उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- अबुआ आवास योजना को संचालित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 15,000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत जो मकान बनाए जाएंगे वह तीन कमरे वाले होंगे और साथ में किचन, लैट्रिन, बाथरूम भी होगा।
- जिन पात्र व्यक्तियों को किसी कारणवश पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला वैसे व्यक्तियों को पक्के मकान का लाभ देने के लिए अबुआ आवास योजना को झारखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
- अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन ब्लॉक एवं “सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” के दौरान लिए जाते हैं।
- लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन भी स्वीकार किया जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा सके।
अबुआ आवास योजना के लिए पात्रता
- आवेदक झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम होनी चाहिए।
- आवेदक पहले से पीएम आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना, इंदिरा आवास योजना या बिरसा आवास योजना का लाभ न लिया हो।
- आवेदनकर्ता परिवार के पास मे पहले से पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता के परिवार मे कोई भी सदस्य सरकारी सेवा मे नहीं होना चाहिए।
- आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक इनमें से किसी एक वर्ग से सम्बन्ध रखता हो जैसे- परिवार कच्चे मकान में रहता हो, बेघर या निराश्रित परिवार हो, विशेष रूप से कमज़ोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के परिवार से सम्बंधित हो, प्राकृतिक आपदा का शिकार परिवार हो या कानूनी तौर से रिहा किया गए बंधुआ मजदूर हो।
इन परिवारों को लाभ नहीं मिलेगा
- अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी करता हो।
- परिवार का कोई सदस्य बिजनेस का इनकम टेक्स भरता हो।
- जिस परिवार के कोई भी सदस्य आयकर दाता यानि किसी भी तरह का टैक्स भर रहा हो।
- वैसे परिवार जिनके पास चार पहिया वाहन या मछली पकड़ने वाली नाव हो।
- वैसा परिवार जिनके पास पाच एकड़ या इससे अधिक सिंचित जमीन हो।
- परिवार का कोई सदस्य किसी भी चुनाव में चयनित सार्वजनिक प्रतिनिधि किया गया हो।
- वैसे परिवार जिनके पास पहले से ही पक्का आवास हो।
- राज्य सरकार या केंद्र सरकार से कोई भी आवास योजना का लाभ प्राप्त हो।
- वैसे परिवार जिनके पास तीन/चार पहिया वाले वाहनित कृषि यंत्र हो।
- वैसे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे ज्यादा सिचाई जमीन एवं सिचाई उपकरण हो।
Abua Awas Yojana Online Apply
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अबुआ आवास योजना का आवेदन ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जितने भी आवेदन लिए गए हैं उनकी सत्यता जांची जाएगी उसके बाद जो पात्र लाभार्थी होंगे उन्हें लाभ दिया जाएगा। अगर भविष्य में कभी इस योजना का आवेदन लिया जाता है तो आपको इस लेख को अपडेट करके सूचित कर दिया जाएगा।
निष्कर्ष:-
दोस्तों इस लेख में Abua Awas Yojana Kya Hai इसकी जानकारी विस्तार से प्रदान की है। अबुआ आवास योजना झारखंड सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसे राज्य के गरीब लोगों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत पत्र परिवार को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।
अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो कृपया अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इसे जरूर शेयर करें और अपने बहुमूल्य कमेंट के द्वारा हमें जरूर अवगत कराएं। और किसी तरह का कोई सवाल अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं, धन्यवाद!
DISCLAIMER
पाठक मित्रों इस वेबसाइट का (yojanamaster.in) किसी भी सरकारी संस्थानों से कोई लिंक नहीं है। इस वेबसाइट को किसी व्यक्ति विशेष टीम द्वारा संचालित किया जाता है, जो की सरकारी योजनाओं में रुचि रखते हैं। किसी भी लेख को लिखते वक्त लाख कोशिशें के बावजूद कहीं न कहीं कोई त्रुटियों को नकारा नहीं जा सकता है। हालांकि हर लेख में हम जिस भी योजना के ऊपर लिखते हैं तो उसके आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी मुहैया करवाते हैं। इसलिए आप सब मित्रों से अनुरोध है कि किसी भी लेख को पढ़ने के अलावा आप उस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सत्यता की जांच भी कर लें, धन्यवाद!
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अमरेश सिंह है, योजनाओं के बारे में सटीक जानकारी इकट्ठा करना और आप लोगों के साथ शेयर करना मुझे अच्छा लगता है। amreshdev84@gmail.com के माध्यम से मुझसे संपर्क किया जा सकता है।