Bache Ka Pan Card kaise Banaye: आज के समय में जरूरी दस्तावेजों में से पैन कार्ड भी एक अहम हो गया है। बैंकों में खाता खुलवाने से लेकर और भी कई कामों में पैन कार्ड का इस्तेमाल होने लगा है। पहले 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोग ही अपना पैन कार्ड बनवा सकते थे, लेकिन अब बच्चों के भी पैन कार्ड बनने लगे हैं। हालांकि पैन कार्ड बनवाने वाले बच्चों की एज लिमिट फिक्स नहीं की गई है। तो चलिए आज के इस लेख में जानते हैं कि आप अपने बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनवा सकते हैं ऑनलाइन इसके बारे में विस्तार से।
Bache Ka Pan Card kaise Banaye 2024
आज के इस आधुनिक युग में आधार कार्ड की तरह ही पैन कार्ड का भी महत्वपूर्ण स्थान हो गया है। इन दोनों का इस्तेमाल सरकारी या गैर सरकारी दोनों कामों के लिए होने लगा है। पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा जारी किया जाता है।
कई जरूरी कामों के साथ-साथ बैंक का अकाउंट खोलते वक्त भी हमें पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है। बिना पैन कार्ड के इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया जा सकता है। अब बच्चों के लिए भी पैन कार्ड बहुत जरूरी हो गया है, कई कामों के लिए बच्चों के पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाने लगा है।
इसे भी पढ़ें- डिजिटल राशन कार्ड के लिए अप्लाई करें घर बैठ
बच्चों के लिए क्यों जरूरी है पैन कार्ड
- अधिकतर मां-बाप के निवेश प्लान में बच्चे नॉमिनी होते हैं, उसके लिए भी पैन कार्ड की जरूरत होती है।
- अगर बच्चा खुद से कहीं निवेश करता है तब भी पैन कार्ड की जरूरत होती है।
- बच्चों के बैंक अकाउंट खोलने में भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है।
- बच्चा अपने कौशल के दम पर कहीं से इनकम करता है तब भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है।
- इसलिए अब बच्चों के लिए भी पैन कार्ड बहुत जरूरी हो गया है।
बच्चों के पैन कार्ड के लिए क्या है नियम
आयकर विभाग के नियमों के अनुसार नाबालिग खुद से अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। यदि बच्चे को पैन कार्ड बनाना है तो उसके लिए उसके माता-पिता को आवेदन करना होगा। पैन कार्ड आवेदन करते वक्त बच्चों के साथ-साथ मां-बाप के डॉक्यूमेंट भी आवश्यक होते हैं।
पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से हैं:-
- बच्चे का आधार कार्ड
- माता या पिता का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चे का स्कूल सर्टिफिकेट
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
Bache Ka Pan Card kaise Banaye Online
- बच्चों का पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट (NSDL) पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको मेनू बार के अंदर Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आप आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको Apply का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने अप्लाई करने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको Application type में New Pan -indian citizen (Form 49A) का चयन करना होगा, और Category में Individual को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद First Name, Last Name, मोबाइल नंबर ,जन्मतिथि, email ID को डालकर I Agri ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- और लास्ट में कैप्चा कोड डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा, जिसे कॉपी कर लेना है और Continue with PAN application Form के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा जिसने अपको Forword Application Documents Physically सेलेक्ट करके आपको अपना आधार नम्बर, नाम ,जेंडर, अपने माता पिता का नाम टाइप करना होगा।
- अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको 107 रुपए का पेमेंट करना होगा, जिसे आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई आईडी के द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
- अंत में आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इन सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद बच्चों का पैन कार्ड का आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा, और पैन कार्ड 15 से 20 दिन के अंदर बनकर डाक द्वारा आपके द्वारा दिए गए पते पर आ जाएगा।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अमरेश सिंह है, योजनाओं के बारे में सटीक जानकारी इकट्ठा करना और आप लोगों के साथ शेयर करना मुझे अच्छा लगता है। amreshdev84@gmail.com के माध्यम से मुझसे संपर्क किया जा सकता है।