Labour Registration Shramadhan Portal Jharkhand:- भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए समय-समय पर तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती रहती हैं। और इन योजनाओं की जानकारी न रहने के कारण बहुत से श्रमिक इनका लाभ नहीं ले पाते हैं। अगर आप भी झारखंड के श्रमिक हैं और अपना रजिस्ट्रेशन “लेबर श्रमाधान पोर्टल” पर करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। क्योंकि आज के इस लेख में हम जानेंगे कि श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन “लेबर श्रमाधान पोर्टल” में कैसे कर सकते हैं।
Samadhan Portal Jharkhand क्या है?
दोस्तों श्रमाधान पोर्टल कामगार श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा लांच किया गया है। इस पोर्टल पर श्रमिकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लांच की जाती रहती हैं, और श्रमिकों के इसके बारे में पता भी नहीं होता है। अगर आप इस पोर्टल पर विजिट करते रहेंगे तो आपको श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा लॉन्च किए गए किसी भी योजना की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
लेकिन सरकार द्वारा लांच किए गए किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले “श्रमाधान पोर्टल” अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है तभी आप किसी भी योजना का लाभ ले सकते हैं। तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि श्रमिक अपना Labour Registration Samadhan Portal Jharkhand कैसे कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से। सरकारी योजनाओं की जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
यहां से आवेदन करें और श्रमिक औजार सहायता योजना का लाभ प्राप्त करें
Labour Registration Shramadhan Portal Jharkhand
- आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में कोई भी ब्राउज़र खोल लेना है और सर्च बॉक्स में टाइप करना है “श्रमाधान” और सर्च कर देना है।
- सर्च रिजल्ट में आपके सामने जो सबसे पहला लिंक खुल कर आएगा “श्रमाधान” का उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने श्रमाधान पोर्टल झारखंड का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज के ऊपर राइट कॉर्नर में आपको Login का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक पॉप-अप खुलकर आ जाएगा इसमें आपको Not Registered? Register here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पॉप-अप खुलकर आ जाएगा।
- यहां पर आपको अपना First Name, Last Name, Email, Mobile No, Username, Password टाइप करना होगा और कैप्चा फील करना होगा और REGISTER के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Username, Password आप अपने पसंद के अनुसार बना सकते हैं।
अब आपके मोबाइल और ईमेल एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन कोड जाएगा जिसे वेरीफाई कर लेना है। यह सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका Labour Registration Shramadhan Portal Jharkhand में सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। और आप राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाए गए सारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
झारखंड के मजदूर यहां से बने अपना लेबर कार्ड ऑनलाइन
BOCW क्या है?
BOCW का मतलब Building And Other Contraction Workers होता है। BOCW तब से प्रचलित हुआ जब Building And Other Contraction Works में लगे मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने building and under construction Act 1996 को बनाया है।
BOCW Act और Workers Act 1996 क्या है?
बिल्डिंग और दूसरे कंस्ट्रक्शन वर्कर्स सबसे ज्यादा असुरक्षित होते थे। उनके काम भी अस्थाई तथा काम के घंटे लंबे हुआ करते थे। इसलिए मजदूरों के हितों की सुरक्षा के लिए सरकार ने building and Other construction Act 1996 बनाया। इस एक्ट के तहत सभी राज्यों में BOCW Welfare Bord बनाए गए हैं।
इस एक्ट के अनुसार कोई भी निर्माण कार्य जिसमें 10 लाख रुपए से अधिक की लागत आती है उसमें उसकी कुल लागत की 1% प्रतिशत राशि Building And Other Contraction Works Act के तहत जमा करनी होती है। इस राशि को 18 योजनाओं के जरिए कंस्ट्रक्शन श्रमिकों के कल्याण के लिए खर्च किए जाते हैं।
इस एक्ट में भवन तथा अन्य निर्माण श्रमिकों के रोजगार तथा सेवा शर्तों के साथ ही उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी उपायों के प्रावधान है। इसके तहत राजमिस्त्री, प्लंबर, ईट टकाने वाले मजदूर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, सीवरेज, मार्बल, टाइल्स लगाने वाले और पेंटर, पीओपी आदि करने वाले शामिल हैं।
निष्कर्ष:-
दोस्तों इस लेख में हमने Labour Registration Shramadhan Portal Jharkhand के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए विस्तार से बताया है। झारखंड सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आप श्रमाधान पोर्टल पर घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकते हैं।
अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो कृपया अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इसे जरूर शेयर करें और अपने बहुमूल्य कमेंट के द्वारा हमें जरूर अवगत कराएं। और किसी तरह का कोई सवाल अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं, धन्यवाद!
DISCLAIMER
पाठक मित्रों इस वेबसाइट का (yojanamaster.in) किसी भी सरकारी संस्थानों से कोई लिंक नहीं है। इस वेबसाइट को किसी व्यक्ति विशेष टीम द्वारा संचालित किया जाता है, जो की सरकारी योजनाओं में रुचि रखते हैं। किसी भी लेख को लिखते वक्त लाख कोशिशें के बावजूद कहीं न कहीं कोई त्रुटियों को नकारा नहीं जा सकता है। हालांकि हर लेख में हम जिस भी योजना के ऊपर लिखते हैं तो उसके आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी मुहैया करवाते हैं। इसलिए आप सब मित्रों से अनुरोध है कि किसी भी लेख को पढ़ने के अलावा आप उस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सत्यता की जांच भी कर लें, धन्यवाद!
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अमरेश सिंह है, योजनाओं के बारे में सटीक जानकारी इकट्ठा करना और आप लोगों के साथ शेयर करना मुझे अच्छा लगता है। amreshdev84@gmail.com के माध्यम से मुझसे संपर्क किया जा सकता है।